भारत- नेपाल संयुक्त चैंपियनशिप में वेट लिफ्टिंग में गोल्ड जीतकर लौटे विक्की खिवाल का जोरदार स्वागत

भारत- नेपाल संयुक्त चैंपियनशिप में वेट लिफ्टिंग में गोल्ड जीतकर लौटे विक्की खिवाल का जोरदार स्वागत

••लगन और मेहनत के बल पर सपने को हकीकत में बदलने से युवाओं का उत्साहवर्धन: प्रमेंद्र तोमर

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। संयुक्त भारतीय खेल फाउंडेशन नेपाल पोखरा इंटरनेशनल  चैंपियनशिप में आजाद नगर निवासी विक्की खिवाल निवासी ने 71 किग्रा बॉडी वेट में 510 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उनकी इस जीत को नगर के साथ साथ, प्रदेश व देश का नाम रोशन करने वाली तथा युवाओं के लिए उत्साहवर्धन करने वाली बताया गया। 

नगर आगमन पर मोतीमहल में  विक्की खिवाल को जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रमेन्द्र तोमर ने विक्की खिवाल को सम्मानित कर बधाई देते हुए कहा कि, सीमित संसाधनों और सुविधाओं के होते हुए भी देश के लिए गोल्ड मेडल लाना ,सपने को हकीकत में बदलकर युवाओं को मेहनत व लगन के बल पर आगे बढते रहने की सीख दी है तथा युवाओं से खेल के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया । 

भाजपा नेता प्रमेन्द्र तोमर कहा कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी ने खिलाड़ियों के लिए भाजपा सरकार में ज़्यादा से ज़्यादा सुविधाजनक योजना बनाकर खेल को बढ़ावा दिया है, जिससे खिलाड़ी अपने गाँव ,जनपद, प्रदेश के साथ साथ स्वस्थ समाज और मज़बूत देश की पहचान बन रहे हैं । 

कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद् के पूर्व चैयरमेन अमित राणा ,सुनील तोमर , अनिल कुमार सभासद, नितिन चौधरी, विकास कुमार ,अनिल तोमर   रामफल प्रजापति , राजेंद्र प्रजापति, रामबीर प्रजापति, डॉ अशोक कुमार, सुरेंद्र प्रजापति, सागर उपाध्याय, सोनू कश्यप,विशाल आदि मौजूद रहे तथा विक्की खिवाल को बधाई देकर सम्मानित किया।