पुरानी रंजिश को लेकर की गई फायरिंग में युवक घायल, नामजद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई शीघ्र
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरीपुर जवाहर नगर में पुरानी रंजिश को लेकर मार डालने की नीयत से किया गया फायर। गोली लगने से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा घायल व्यक्ति की पत्नी द्वारा कराई गई नामजद रिपोर्ट।
बताया गया कि,गौरीपुर जवाहर नगर में मनीष व पंकज के मध्य काफी दिनों से किसी बात को लेकर आपसी रंजिश चली आ रही थी। आज मौका पाकर मनीष ने पंकज पर फायर झोंक दिया।गोली लगने से घायल पंकज को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।वहीं घायल व्यक्ति की पत्नी पूजा द्वारा मनीष के विरुद्ध दी गई नामजद तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि, फायर की घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली बागपत पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायल की स्थिति सामान्य है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।