सहारनपुर में स्वच्छता अभियान और विकास पर जोर: मंत्री सुशील शर्मा की समीक्षा बैठक और प्रेस वार्ता
सहारनपुर, सहारनपुर जिले के प्रभारी मंत्री सुशील शर्मा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सहारनपुर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले स्वच्छता अभियान में भाग लिया, जिसके बाद जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में जिले के सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक में सहारनपुर नगर विधायक राजीव गुंबर, नगर महापौर डॉ. अजय सिंह, विधायक मुकेश चौधरी, विधायक देवेंद्र निम, जगपाल दास, जिलाधिकारी मनीष बंसल, एडीएम युवराज सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। मंत्री जी ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिक योजनाओं और जिले के विकास कार्यों पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास उनके लिए प्राथमिक लक्ष्य है।
प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री जी से भ्रष्टाचार पर सवाल किए गए, जिस पर उन्होंने बताया कि सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। जब पत्रकारों ने सीएमओ ऑफिस में हुई 90 भर्तियों के प्रोटोकॉल के बारे में सवाल किया, तो मंत्री जी इस पर संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
सहारनपुर नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार के ऊपर जब बात हुई तो मंत्री जी उसका भी कोई जवाब नहीं दे पाए
इसके बाद गंगोह विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन विभाग द्वारा जारी एक करोड़ रुपये की राशि के बारे में पूछताछ की गई, जिसमें कहा गया था कि यह राशि सरोवर के नाम पर जारी की गई थी, लेकिन उसे राशि का सही उपयोग नहीं हो रहा है । इस पर मंत्री जी ने जिलाधिकारी से जवाब मांगा, जिन्होंने बताया कि पैसा सही जगह पर उपयोग हो रहा है। उन्होंने बताया कि सरोवर एक मंदिर परिसर में स्थित है और पैसा मंदिर की चारदीवारी और बाउंड्री पर खर्च किया जा रहा है। पत्रकार के यह कहने पर की डीएम साहब को गुमराह किया जा रहा है तो इस पर जांच करने को कहा
समीक्षा बैठक के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने बताया कि सभी अधिकारियों के साथ बैठक में सहारनपुर में योगी और मोदी की योजनाओं पर चर्चा हुई और सभी योजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के चुनावों के बारे में उन्होंने कहा कि वहां सभी सीटों पर जीत दर्ज की जाएगी। उपचुनाव और हरियाणा चुनाव के सवाल पर मंत्री जी ने कहा कि दोनों जगह भाजपा जीत हासिल करेगी और हरियाणा में सरकार बनाएगी।
प्रेस वार्ता के दौरान एक व्यक्ति अचानक अंदर घुस आया और अपनी मांग करने लगा, जिससे कुछ समय के लिए कार्यक्रम में बाधा आई। बाद में व्यक्ति को समझाकर बैठाया गया, जिसके बाद प्रेस वार्ता पुनः सुचारू रूप से जारी हो सकी।