नेहरू युवा केंद्र ने 'स्वच्छता अभियान के तहत पक्का घाट व बागपत रोड स्टेशन पर समेटी गंदगी व कूडाकरकट
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत।नेहरू युवा केंद्र बागपत के तत्वाधान में 'स्वच्छता ही सेवा 2024' अभियान के तहत बागपत के पक्का घाट और बागपत रोड स्टेशन पर विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में युवाओं ने बड़े उत्साह और समर्पण के साथ हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने स्वच्छता के प्रति अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए श्रमदान किया तथा फैले हुए कूडाकरकट को समेटा।
पक्का घाट पर आयोजित स्वच्छता अभियान में युवाओं की भागीदारी अत्यंत सराहनीय रही। इस दौरान घाट के किनारे से प्लास्टिक, पॉलिथीन, और अन्य प्रकार के कचरे को एकत्रित किया गया। घाट के किनारों पर फैला कूड़ा ,न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक था बल्कि वहां आने वाले लोगों के लिए भी असुविधाजनक स्थिति पैदा कर रहा था। युवाओं ने घाट को कचरा मुक्त बनाने के साथ ही जल स्रोतों की शुद्धता और उनके संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।युवाओं ने स्वच्छता का संदेश देते हुए ‘स्वच्छ एवं विकसित भारत’ बनाने का संकल्प लिया। वे अपने गांवों और कस्बों को भी स्वच्छ रखने की दिशा में काम करने की प्रेरणा लेते हुए लौटे।
दूसरी ओर, बागपत रोड रेलवे स्टेशन पर आयोजित अभियान में डीएवी इंटर कॉलेज के छात्रों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया तथा स्टेशन के किनारों से प्लास्टिक, पॉलिथीन और अन्य कचरे को इकट्ठा कर स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाया। युवाओं ने सफाई के साथ ही सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने का संदेश देने का भी काम किया।इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कांस्टेबल ललित और स्टेशन मास्टर सन्नी डोभाल ने भी युवाओं के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवाओं का यह योगदान स्वच्छता के प्रति समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने का महत्वपूर्ण कदम है। आरपीएफ के कांस्टेबल ललित ने कहा, "स्वच्छता न केवल हमारे आस-पास के वातावरण को बेहतर बनाती है, बल्कि यह स्वास्थ्य और समाज की बेहतरी के लिए भी आवश्यक है।
जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने स्वयं इस अभियान में भाग लेकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया।उन्होंने अपने हाथों से कूड़ा उठाकर युवाओं को यह संदेश दिया कि, स्वच्छता केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक ज़िम्मेदारी है ,जिसे हर नागरिक को निभाना चाहिए। इस अभियान में हारून हसन, अमन कुमार, साहिल, इमरान, आदि युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इन सभी का पंजीकरण 'मेरा युवा भारत' प्लेटफार्म के माध्यम से किया गया, जो सरकार द्वारा युवाओं को विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने और देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करता है।