महिला का सड़क किनारे मिला शव, अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत की आंशका।
रमेश बाजपेई
बछरावा रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला का शव क्षत विक्षत अवस्था में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास कर रही है। बता दें घटना सोमवार देर रात की है। जब क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर यदुवंशी ढाबा के सामने एक महिला सोना पत्नी हीरालाल निवासी थुलेडी अज्ञात वाहन से हादसे का शिकार हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला का निचला हिस्सा पूरी तरह से कुचल हुआ था। और ऊपरी हिस्से में मामूली चोटे आई थी। घटना को देख रहे आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षत विक्षत अवस्था में खून से लथपथ महिला के शव को कब्जे में लेकर बछरावां सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा महिला की पहचान सोना पत्नी हीरालाल के रूप मे हुई है,तथा शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस के लिए भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया है घटना की जानकारी प्राप्त हुई है प्रथम दृष्टया घटना किसी अज्ञात वाहन के टक्कर से महिला की मौत का लग रहा है।