ट्रैक्टर से किया स्टंट, विडियो वायरल होने पर पुलिस हुई सक्रिय, किया ट्रैक्टर सीज

ट्रैक्टर से किया स्टंट, विडियो वायरल होने पर पुलिस हुई सक्रिय, किया ट्रैक्टर सीज

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी।मेरठ-बागपत हाइवे के बालैनी चौराहे पर देर रात एक युवक ने हाइवे पर ट्रैक्टर से किया स्टंट।एकाएक स्टंट देख हाइवे पर चलने वाले राहगीरो व वाहन चालकों मे मची अफरा तफरी। स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। पुलिस ने किया ट्रैक्टर सीज ।

मंगलवार की रात करीब 9 बजे बालैनी चौराहे पर एक युवक ट्रैक्टर पर सवार होकर आया और वह बीच चौराहे पर ही ट्रैक्टर से स्टंट करने लगा, जिसके बाद वाहन चालको और राहगीरो मे अफरा तफरा मच गई।कई वाहन चालक ट्रैक्टर की चपेट मे आने से बाल-बाल बचे। कमाल की बात यह रही कि, इस दौरान चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे और ऐसे खतरनाक स्टंट को रोकने के लिए हिले भी नहीं। यही कारण है कि,स्टंट करने के बाद ट्रैक्टर चालक बेखौफ ट्रैक्टर लेकर वहा से चला गया। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर को सीज कर दिया। प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र मुरारी दीक्षित का कहना है कि, यातायात नियमो के तहत ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया है।