समूह की महिलाओं ने बैंक कर्मचारियों पर दारू पीकर गाली देने का लगाया आरोप
रमेश बाजपेई
गदागंज रायबरेली। थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव की महिलाओं ने लगाया बैंक कर्मचारियों पर दारू पीकर गाली देने का आरोप आपको बताते चलें कि गांव की महिलाओं ने समूह द्वारा पैसा लिया था महिलाओं ने बताया की हम लोग एच डी एफ सी बैंक ,व आरबीएल बैंक , फिंकियर बैंक के मैनेजर नीरज सिंह , सूरज सिंह ,अमन सिंह , अंकित सिंह जो की मेरे घर पैसा लेने आते इतने दिनों से हम लोग पैसा देते हुए चले आए और जब आज मेरे पास पैसे नहीं हैं तो हमने टाइम मांगा तो कह रहे हैं कि धान बेचो या घर बेचो मुझे मेरा पैसा चाहिए और गंदी गंदी गालियां देके कहते कुछ भी करो मगर मुझे मेरा पैसा चाहिए और इन सब बातों को लेकर आज हम लोग गदा गंज थाने में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल महिलाओं की बातों में कितना सच है जांच का विषय है समाचार पत्र इसकी पुष्टि नहीं करता।