पहचान छुपाकर बिरयानी बेचने पर भड़के हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ता

पहचान छुपाकर बिरयानी बेचने पर भड़के हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ता

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।खैला मोड पर पहचान छुपाकर वेज बिरयानी बेचने वाले युवक के खिलाफ बुधवार को हिंदू वाहिनी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। उन्होने दुकान के पोस्टर बैनर फाड डाले। अपना वास्तविक नाम लिखकर ही दुकान चलाने की चेतावनी दी।

क्षेत्र के खैला मोड पर एक युवक अपना नाम बदलकर वैज बिरयानी की दुकान चला रहा था। जानकारी मिलने पर बुधवार को हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक अध्यक्ष आकाश त्यागी, जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचे और हंगामा किया। उनको आता देख उक्त दुकानदार शटर बंद करके भाग गया। उनके साथ भी मौके पर पहुंचे लोगों का कहना था कि, अपना धर्म छुपाकर त्रिलोक तीर्थ धाम जैन मंदिर के नाम से होटल चलाया जा रहा है। वेज बिरयानी भी बेची जा रही है। त्रिलोक तीर्थ धाम सनातन संस्कृति के मानने वाले का तीर्थ मंदिर है, जबकि बिरयानी शब्द उनकी आस्था को आघात करता है,जिससे उनकी भावना आहत हुई है। वे ऐसा कोई होटल नही चलने देंगे, जो पहचान छुपाकर चलाया जाए। कार्यकर्ताओं ने दुकान पर मंदिर के नाम से लगे पोस्टर और बैनरों को फाड़ दिया। सूचना पुलिस को भी दी गई। कार्यकर्ताओं में मयंक त्यागी, राहुल त्यागी, मुकेश, मोनू आदि मौजूद रहे।