रटौल क्षेत्र में मिटटी खनन कर रहे है माफिया ,पुलिस निष्क्रिय, कोई कार्रवाई नही

रटौल क्षेत्र में मिटटी खनन कर रहे है माफिया ,पुलिस निष्क्रिय, कोई कार्रवाई नही

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।रटौल क्षेत्र मे खनन माफिया रात के अंधेरे में धरती का सीना चीर रहे हैं, जबकि अवैध खनन से शासन प्रशासन को राजस्व हानि हो रही है व प्रदूषण भी फैल रहा है,लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नही हो रही है। लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है।

मिट्टी का अवैध खनन शासन को भारी राजस्व चूना लगाता है। लोगों का आरोप है कि, खनन माफिया के साथ कई भ्रष्ट अधिकारियों का जमावडा बंदर बांट करता है। वरना खनन माफिया धडल्ले से धरती का सीना चाक नही कर पाते। रटौल क्षेत्र मेंं मुबारिकपुर गांव जंगल में अधेरा होते ही खनन मशीनें सक्रिय हो जाती है। रात भर डम्फर मिट्टी ढोने में लगे रहते है। पुलिस और तहसील प्रशासन भी नजरें फेर लेता है। कस्बावासियों और ग्रामीणों ने जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह से अवैध खनन माफियाओं और उनके चहेते अधिकारियों पर लगाम कसने की मांग की है।