पिछली सरकारों ने शिक्षा के स्तर को गिराया है, हमारी सरकार बेहतर बनाने का काम कर रही। संजय निषाद

उरई। प्रभारी एवं मत्स्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ संजय कुमार निषाद ने राजकीय इंटर कॉलेज उरई का औचक निरीक्षण किया। वहां पर मिली कमियों को उन्होंने शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय मंदिर की तरह होता है इसकी साफ-सफाई तथा इसे पवित्र रखकर बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का कार्य सभी अध्यापक करें। उन्होंने अधिकारियों को स्कूल के जर्जर भवन को दुरुस्त कराने और बच्चों में हाईटेक एजुकेशन विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कक्षाओं के निरीक्षण के दौरान शिक्षकों एवं पठन पठान कर रहे छात्रों से वार्ता की और छात्र छात्राओं से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में किसी प्रकार की अड़चन उत्पन्न ना हो अपने बच्चों की ही तरह शिक्षा प्रदान कराएं। अध्यापक ने माननीय मंत्री जी को अवगत कराया कि अभी छात्र छात्राओं के लिए कुछ किताबें प्राप्त नहीं हुई है जिस पर उन्होंने तत्काल फोन पर माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री माननीय गुलाब देवी जी से वार्ता की और इस प्रकरण को संज्ञान में लाया जल्द ही किताबें उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने विद्यालय में खेल एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को बेहतर बनाने हेतु सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए। शिक्षा को हाईटेक बनाने और मॉडल शिक्षा को सरकारी स्कूलों में विकसित करने के लिए सरकार की मंशा है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों और पिछले 70 सालों से सरकारों ने शिक्षा का स्तर नीचे गिराया हमारी सरकार में शिक्षा का स्तर सुधरेगा पिछली सरकारों में नीव खराब रखी गई थी जिसे दुरुस्त किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी अंकुर कौशिक, नगर मजिस्ट्रेट कुमार वीरेंद्र मौर्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।