सिरसली गाँव के तालाबों की खुदाई व सफाई के लिए भेजा 43 लाख 40 हजार रुपये का प्रस्ताव

बडौत |शिक्षक नेता जितेन्द्र तोमर द्वारा सीएम पोर्टल पर दर्ज शिकायत
का निस्तारण करते हुए बीडीओ बिनौली कुबेरसिंह खोखर ने अपने पत्र द्वारा शिकायतकर्ता को अवगत कराया कि ,उक्त बजट की संस्तुति कर स्वीकृति हेतु शासन को भेज दिया गया है।
पत्र में बताया गया कि,इस वित्तीयवर्ष मे ग्राम पंचायत सिरसली के तीन खातो मे कुल 4.28 हजार रुपये शेष हैं, इसलिए धनाभाव में इस वित्तीय वर्ष में तालाबो की खुदाई व सफाई नही हो सकती।
कहा कि,जैसे ही 43 लाख 40 हजार रुपये के बजट धनराशि स्वीकृत होकर आएगी ,वैसे ही तालाबो की खुदाई व सफाई करा दी जाएगी |
उल्लेखनीय है कि शिक्षक नेता जितेन्द्र तोमर वर्ष 2005 से तालाबों की सफाई और खुदाई के लिए लगातार प्रयासरत हैं, जिसके चलते अभी तक शासन को अनुमानित बजट स्वीकृति हेतु भेजा जा सका है।