रायबरेली जनपद पुलिस द्वारा जनपद में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने संबंधी फैल रही अफवाहों के संबंध में जनपद वासियों से अपील

रायबरेली जनपद पुलिस द्वारा जनपद में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने संबंधी फैल रही अफवाहों के संबंध में जनपद वासियों से अपील

प्रिय नागरिक,

 आपको सादर सूचित किया जाता है कि जनपद रायबरेली में बच्चा चोरी से संबंधित कोई कोई घटना घटित नहीं हुई है। अब तक बच्चा चोरी के संदेह से संबंधित जो भी सूचनाएं प्राप्त हुई हैं वह जांच से असत्य व भ्रामक पायी गयी हैं और मात्र अफवाह है जो सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई जा रही है। 
 पुलिस इस बात को लेकर सतर्क दृष्टि बनाये हुये है, सभी से अनुरोध है कि बच्चा चोर के शक मे अनावश्यक और बिना पुष्टि किये किसी महिला/पुरुष के साथ मारपीट/हिंसा न की जाये अर्थात स्वयं कानून हाथ में न लें। संदेह के आधार पर यदि किसी व्यक्ति द्वारा किसी के साथ मारपीट की जाती है तो ऐसे अराजक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध रायबरेली पुलिस द्वारा विधि अनुसार कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 
 यदि कहीं पर ऐसी सम्भावना लगती है तो उसी समय संबंधित क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी/यूपी-112 को सूचना दें ताकि पुलिस के स्तर से पूरी छानबीन/पूछताछ कर स्थिति अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जा सकें । इस संबंध में समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी गश्त एवं जनता से वार्ता कर अफवाहों पर प्रभावी रोकथाम करने हेतु निर्देशित किया गया है।
प्रायः ऐसी घटनाओं को सोशल मीडिया विशेषकर वाट्सअप/फेसबुक/ट्विटर आदि के माध्यम से प्रसारित कर समाज मे भय का माहौल उत्पन्न करने का कुत्सित प्रयास भी कतिपय अवांछनीय तत्वों द्वारा किया जाता है।
 ऐसी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें और न ही उन्हे सोशल मीडिया पर प्रसारित करें बल्कि किसी भी तरह की समस्या होने पर रायबरेली पुलिस को निम्नलिखित नम्बरों पर सूचित करें ताकि कानूनी सहायता की जा सके ।
      पुलिस अधीक्षक रायबरेली-9454400302          क्षेत्राधिकारी नगर-9454401513      क्षेत्राधिकारी डलमऊ-9454401518
      अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली-9454401108     क्षेत्राधिकारी सलोन-9454401517  क्षेत्राधिकारी लालगंज-9454401514
      क्षेत्राधिकारी महराजगंज-9454401515          मीडिया सेल- 7839862140        जिला नियंत्रण कक्ष-9454417449