जनपद को सूखाग्रस्त घोषित कर दिलाया जाए मुआवजा, किसानों ने धरना देकर ज्ञापन सौंपा

जनपद को सूखाग्रस्त घोषित कर दिलाया जाए मुआवजा, किसानों ने धरना देकर ज्ञापन सौंपा

संवाददाता वरुण भारद्वाज

बड़ौत | तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर पर किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए धरना दिया |किसानों ने यूनियन के जिलाध्यक्ष चौ नरेश पाल सिंह के नेतृत्व में एसडीएम सुभाष सिंह को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा |

 किसानों ने मुख्यमंत्री से जनपद बागपत में बारिश नहीं होने के कारण किसानों को सूखाग्रस्त मुआवजा दिया जाने, बिजली बिल माफ किए जाने, रजबाहों में पानी छोड़ा जाने, नहरों की सफाई कराए जाने तथा किसानों का बकाया गन्ना भुगतान किए जाने की मांग ज्ञापन में की है | वहीं किसान चाहते हैं कि,क्षेत्र में बढ रहीआवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाया जाए | 

इस अवसर पर धरने को संबोधित करते हुए चौ नरेश पाल सिंह ने कहा कि, अगर किसानों की मांगें नहीं मानी गई ,तो तहसील परिसर में दोबारा धरना दिया जाएगा | राष्ट्रीय संगठन एवं प्रचार मंत्री चौ बलबीर सिंह चौ राजेंद्र सिंह पवार चौ संजीव दांगी चौ बिरेंद्र पंवार ग्राम प्रधान लुहारी कपिल पहलवान चौ सचिन कुमार चौ संजीव कुमार नगर अध्यक्ष बड़ौत वीरेश कुमार छपरौली ब्लाक अध्यक्ष महकसिंह सिलाना के अलावा काफी संख्या किसान धरना स्थल पर मौजूद रहे |