सिंचाई विभाग के अधिकारियों के झूठे आश्वासन के बाद किसानों को दोबारा आना पडा, दिया ज्ञापन

संवाददाता वरुण भारद्वाज
बड़ौत | नगर के कोताना रोड सिंचाई विभाग बंगले पर गुराना ,हिलवाडी, बडावद आदि गांवों के किसानों ने मीरापुर राजबाहे की साफ सफाई कराने ,पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया | किसानों का कहना है कि ,पूर्व में भी इसी बंगले पर दिन भर धरना दिया गया था तथा किसानों को आश्वासन देकर धरने को समाप्त कराया गया था, मगर आश्वासन झूठा निकला और उम्मीद पर कायम किसानों की फसलें सूखती रही |
दोबारा आए किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा प्रदर्शन् किया और कहा कि, विभागीय अधिकारी किसानों के खेतों के लिए सिंचाई की गम्भीर समस्या की अनदेखी कर रहे हैं | वहीं सिंचाई विभाग के एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान करने की मांग की | इस मौके पर सेवाराम चौधरी सरवन चौ शीशपाल सिंह नरेंद्र सिंह रविंद्र सिंह अंकित चौ सुभाष चौ बलदेव सिंह धर्मपाल सिंह हरेंद्र सिंह के अलावा काफी किसान मौजूद रहे |