सीआरपीएफ के जवान की मौत, गमगीन माहौल में जवानों की टुकडी ने दी अंतिम सलामी

संवाददाता वरुण भारद्वाज
बड़ौत | क्षेत्र के बावली गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान का लखनऊ में ड्यूटी के दौरान निधन । जवान का शव उसके साथी लखनऊ से लेकर गांव में पहुंचे। जैसे ही शव गांव में पहुंचा माहौल गमगीन हो गया। क्षेत्र के गणमान्य लोगों व अधिकारियों ने अंतिम शव यात्रा में शामिल होकर जवान को अंतिम विदाई दी।
बावली गांव निवासी आकाश कुमार तोमर सीआरपीएफ में 2007 में भार्ती हुआ था। वर्तमान में उसकी ड्यूटी लखनऊ में चल रही थी।बताया कि, ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह अपने क्वार्टर में पहुंच गया। वहीं उसकी तबियत खराब हो गई। साथियों को पता लगा ,तो उसे लेकर लखनऊ के अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सोमवार को सहायक कमाडेंट सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में 21 जवान शव के साथ गांव में पहुंचे। इंस्पेक्टर लक्षण सिंह मीणा ने बताया कि, आकाश कुमार तोमर के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की असली वजह का पता लगेगा।
आकाश कुमार तोमर की पत्नी व दो बच्चों सहित हर कोई गमगीन हैं तथा उसके परिजनों को लोग सांत्वना देने में लगे रहे। सीआरपीएफ के जवानों ने आकाश तोमर को अंतिम सलामी दी। वहीं मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों के अलावा ग्रामीण, एसडीएम, सीओ बड़ौत कोतवाल आदि मौजूद रहे।