नव जीवन इण्टर कॉलेज बहसूमा के छात्रों ने जीता स्वर्ण पदक 

नव जीवन इण्टर कॉलेज बहसूमा के छात्रों ने जीता स्वर्ण पदक 

बहसूमा।  सनातन धर्म इंटर कॉलेज कंकरखेडा मेरठ में आयोजित हो रही मण्डल स्तरीय वालीबाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में नव जीवन इंटर कॉलेज बहसूमा मेरठ के छात्र आयुश कक्षा इंटर ,गौरव कुमार कक्षा इंटर व दीपक अहलावत ने स्वर्ण पदक जीतकर एक बड़ी जीत हासिल की। वही दीपक अहलावत का स्टेट स्तर के लिए चयन हो गया है। प्रधानाचार्य रतिराम मावी ने तीनों छात्रों को मैडल पहनाकर स्वागत किया व बधाई दी एवं समस्त स्टाफ व छात्र छात्राओं ने ताली बजाकर तीनों  छात्रों का उत्साहवर्धन किया। स्वर्ण पदक जीतकर लाए छात्रों की क्षेत्रवासी प्रशंसा कर रहे हैं और नवजीवन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रतिराम का धन्यवाद कर रहे हैं।