सराहनीय कार्य करने वाले 05 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया सम्मानित।

सराहनीय कार्य करने वाले 05 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया सम्मानित।

बछरावां रायबरेली। थाना बछरावां पर नियुक्त आरक्षी अनिल कुमार पाल पीएनओ-182631551 व आरक्षी काशिब अहमद पीएनओ-202633091 द्वारा दिनांक 10/09/2022 को थाना बछरावां व हरचन्दपुर में हुई लूट की घटना में शामिल अभियुक्तों को सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर मोटरसाइकिल से भाग रहे अभियुक्तों को दौडाकर बहादुरी का परिचय देकर गिरफ्तार कर लिया गया और इसकी सूचना तत्परतापूर्वक उच्चाधिकारियों को देकर लूट की घटना के अनावरण में विशेष योगदान दिया गया। *इसी क्रम में थाना लालगंज पर नियुक्त मुख्य आरक्षी सूर्यप्रताप सिंह पीएनओ-892700499 आरक्षी राहुल सिंह पीएनओ 192631785 व होमगार्ड उमाशंकर नं0-871 कम्पनी लालगंज द्वारा दिनांक 09/09/2022 को बच्चा चोरी के शक में एक डम्फर चालक को व्यक्तियों के समूह द्वारा बुरी तरह मार पीटा जा रहा था । इस सूचना पर तत्काल उक्त पुलिस कर्मियों द्वारा 150-200 व्यक्तियों के झुण्ड में फंसे डम्फर चालक को सकुशल निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया और उसकी जान बचाई गयी तथा घटना कारित करने शामिल दोषियों को चिन्हित कर तत्काल बहादुरी का परिचय देकर मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जिससे अप्रिय घटना होने से बच गयी।उक्त दोनों कार्य से पुलिस विभाग की तत्परतापूर्वक कार्यवाही को परिलक्षित करते हैं जिसकी आमजनमानस में सराहना हो रही है। उपरोक्त पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा नकद पुरस्कार से पुरष्कृत किया गया।