बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाई व उसके साथी पर किया जानलेवा हमला डिग्गी से बैग लेकर फरार।

बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाई व उसके साथी पर किया जानलेवा हमला डिग्गी से बैग लेकर फरार।

बछरावां रायबरेली। स्थानीय थाना क्षेत्र के शेखपुर समोधा गांव के पास चुरुवा ,पश्चिमगांव बाईपास पर दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दुकान बंद कर के जा रहे सराफा व्यवसाई व उसके साथी पर हमला कर घायल कर दिया। तथा बैग लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार दीपक सोनी पुत्र राम शंकर सोनी एवं उनका साथी अखिलेश वर्मा पुत्र राम नारायण वर्मा दोनों साथी छोटकवा खेड़ा स्थित अपनी सर्राफा की दुकान बंद करके वापस अपने गांव नीम टीकर जा रहे थे। जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल समोधा बाईपास पर पहुंची पीछे से आ रहे 2 अपाचे मोटरसाइकिल सवार अचानक गाड़ी रोककर दोनों व्यवशायियों पर लोहे की रॉड से प्राणघातक हमला कर दिया हमला करने के बाद दोनों स्वर्णकार घायल होकर वहीं गिर गए और स्वर्णकार की मोटरसाइकिल की डिक्की से बैग निकाल कर फरार हो गए। घायल अवस्था में पड़े स्वर्णकारो को देख राहगीरों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों घायलों को 108 की मदद से बछरावां सीएचसी पहुंचाया गया जहां पर दोनों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल  भेज दिया है। घटना के संबंध में जब सर्राफा व्यवसाई व उनके परिजनों से बात की गई तो उन्होंने एक प्रॉपर्टी डीलर से पैसे के लेनदेन के चलते जान से मारने की धमकी दिए जाने की बात कही है। स्वर्ण व्यवसाई द्वारा  बताया गया कि बैग में ₹40000 नगद तथा 20 ग्राम सोना व दुकान की चाबी व एटीएम कार्ड अथवा कुछ कागजात मौजूद थे। 
थाना अध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया की प्रथम दृष्टया मामला किसी रंजिश का प्रतीत होता है लेकिन पुलिस द्वारा दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।