भारतीय वैश्य परिवार महासंघ द्वारा हिंदी दिवस पर शिक्षिकाओं का सम्मान

भारतीय वैश्य परिवार महासंघ द्वारा हिंदी दिवस पर शिक्षिकाओं का सम्मान

संवाददाता वरुण भारद्वाज

बडौत | भारतीय वैश्य परिवार महासंघ द्वारा नगर में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षिका करुणा गुप्ता और पूनम जैन को विशिष्ट शिक्षक सम्मान से अलंकृत किया गया।

संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी डा राजीव गुप्ता एवम् उनकी टीम ने छपरौली इंटर कॉलेज की शिक्षिका श्रीमती करुणा गुप्ता और श्रीमती पूनम जैन को विशिष्ठ शिक्षक सम्मान से देते हुए उनको पटका पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।


इस अवसर पर डा राजीव गुप्ता ने कहा कि ,शिक्षक पथ प्रदर्शक होता है, जो हमेशा चाहता है कि, उसका विद्यार्थी उससे भीआगे निकले। प्रदेश आई टी सेल प्रभारी सचिन गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मुदित जैन, प्रदेश मंत्री नितिन गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष राममोहन गुप्ता, विवेक गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता, प्रयांशु गुप्ता,  दीपांशु आदि उपस्थित रहे |