गाजे-बाजे के साथ निकाली रथ यात्रा के साथ ही पर्यूषण पर्व सम्पन्न

संवाददाता वरुण भारद्वाज
बडौत। पर्यूषण पर्व के समापन पर नगर की दिगम्बर जैन समाज समिति द्वारा श्री 1008 चन्द्र प्रभु भगवान की भव्य स्वर्णरथ यात्रा बडे जैन मन्दिर से धूमधाम के साथ निकाली गयी।रथ यात्रा में जैन मिलन द्वारा श्री अजितनाथ मन्दिर मण्डी में बादाम ठंडाई और श्री चन्द्र प्रभु भगवान की रथयात्रा में प्रसाद के रूप मे बालूशाही का वितरण किया गया।
रथयात्रा में सबसे आगे जैन धर्म पताका और उसके पीछे बैंडबाजों द्वारा धार्मिक धुन बजायी जा रही थी।
बहुत ही प्राचीन स्वर्णरथ ,जो अखरोट की लकडी से बना हुआ है, उसमें श्री चंद्रप्रभु भगवान की प्रतिमा विराजमान थी, जिसकी जैन समाज के लोग अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों के आगे श्री जी की पूजा अर्चना व आरती करते रहे । इसी क्रम में परंपरा के अनुसार दिगम्बर जैन कालिज के महावीर हाल मे मंत्रोच्चार के साथ श्री जी का अभिषेक हुआ।
रथयात्रा में शामिल जैन समाज के प्रधान प्रवीण जैन टीकरी वाले, मन्त्री अतुल जैन सर्राफ, मनोज कुमार जैन मसाले वाले, पुनीत जैन, आलोक जैन मित्तल, सुनील कुमार जैन तेल वाले, पुनीत जैन अध्यक्ष जैन मिलन, मयंक जैन मन्त्री बिजलीवाले ,अकुंर जैन बूढपूर, कमल जैन किताब वाले, आदिश जैन सबगे वाले, वीर बहादुर जैन, पकंज जैन बन्टी, मुकेश कुमार, पकंज जैन बोबी भाई, आलोक जैन सर्राफ, अतुल कुमार जैन कोयले वाले ,राकेश जैन सभासद, मनोज कुमार जैन किराना मर्चेंट आदि उपस्थित रहे।