तीन अभियुक्तों के विरुद्ध यूपी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही

तीन अभियुक्तों के विरुद्ध यूपी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में जनता में भय व्याप्त कर गुण्डागर्दी करने वाले तीन अभियुक्तों  के विरुद्ध गुण्डा की कार्यवाही की गयाी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सरधुवा प्रवीण कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त समीर तिवारी उर्फ मुसवा पुत्र नत्थू निवासी गड़ौली थाना सरधुवा, जितेन्द्र उर्फ पप्पू तिवारी पुत्र लल्लू निवासी औदहा थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 3 यूपी गुण्डा एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये।

इसी प्रकार थानाध्यक्ष मारकुण्डी अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त सोनू कोल पुत्र नत्थू कोल निवासी मुटवन थाना मारकुण्डी जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 3 यूपी गुण्डा एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।