शैक्षिक गुणवत्ता सुधार के लिए षिक्षकों को मिलेगा प्रषिक्षण

शैक्षिक गुणवत्ता सुधार के लिए षिक्षकों को मिलेगा प्रषिक्षण

चित्रकूट: यूनिसेफ के अंतर्गत राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रस्तावित जीवन कौशल विकास के लिए सेल्फ स्ट्रीम प्रशिक्षण बुधवार को बीआरसी कर्वी के सभागार में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। यह प्रशिक्षण विकासखंड चित्रकूट एवं नगर क्षेत्र कर्वी के 178 शिक्षकों को दिया जाएगा जो कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत हैं। यह प्रशिक्षण मुख्य रूप से जेंडर इक्विटी यानि कि लैंगिक समानता को बढ़ावा देने, बालिकाओं को समाज में हर स्तर पर समान अवसर देने पर आधारित है। प्रशिक्षण के प्रत्येक मैच में 45-45 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। यह प्रथम चक्र का प्रशिक्षण 14 से 16 सितंबर तक चलेगा। इसी प्रकार से आगामी 3 बैच का प्रशिक्षण भी संपादित होगा। मास्टर ट्रेनर के रूप में राजेश सिंह, जानकी शरण त्रिपाठी एवं गिरीश चंद ने प्रतिभागी शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण बहुत ही व्यवस्थित एवं गुणवत्ता पूर्ण रूप से संपादित हुआ। प्रशिक्षण का अनुश्रवण लखनऊ से आए हुए दयाशंकर सिंह द्वारा किया गया तथा प्रशिक्षण की गुणवत्ता और व्यवस्थाओं की सराहना भी की गई। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को बहुत ही अनुशासित एवं संयमित रहते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा प्रशिक्षण में बताई गई बातों को विद्यालय में लागू करने पर जोर दिया।