देश भर का युवा बेरोजगार है सरकार अपने आप में प्रचार के लिए बेकरार है -कमल सिंह चौहान

देश भर का युवा बेरोजगार है सरकार अपने आप में प्रचार के लिए बेकरार है -कमल सिंह चौहान

रायबरेली।भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया गया। जिला दीवानी कचहरी गेट के सामने युवाओं ने अपनी डिग्रियों को जलाकर मोदी और योगी सरकार की युवा विरोधी नीतियों व देश में फैली भयंकर बेरोजगारी पर कुंभकर्णीय नींद में सो रही मोदी और योगी सरकार को जगाने व अपने हक और सम्मान की लड़ाई के लिए विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसी नेता कमल सिंह चौहान ने कहा कि देश का युवा आज सड़कों पर घूम रहा है उसकी हालत ठीक नहीं है मोदी जी 2014 में हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा करके आए थे आज देश की हालत यह है कि 60% युवा नौकरी ढूंढ कर थक चुका है उसको कोई नौकरी नहीं मिल रही है और वही पिछले 8 वर्षों में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ने केवल 60 लाख नौकरियां पूरे देश में दी जोकि बिल्कुल पर्याप्त नहीं है किसी भी स्तर के लिए सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टिकोण के तहत इस देश की क्या हालत है वैश्विक पटल पर हमें देखने की आवश्यकता है उम्मीद करता हूं माननीय प्रधानमंत्री जी इस बात पर देश को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे आज कचहरी गेट पर बेरोजगार युवाओं ने डिग्री जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष वीके शुक्ला ने कहा कि कम से कम अब तो प्रधानमंत्री को देखना चाहिए कि हमारे देश का कितना युवा बेरोजगार है और उसको जल्द से जल्द नौकरियां देने के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि जब युवा के पास कोई काम नहीं रहेगा तो देश में केवल और केवल अराजकता ही होगी, इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष वीके शुक्ला कांग्रेसी नेता कमल सिंह चौहान ,आमीन पठान, वीरेंद्र यादव , विजय शंकर अग्निहोत्री सुनील कुमार आदि कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।