पुलिस एसओजी व बदमाशों की मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार दो बदमाशों के पैर में लगी गोली 

पुलिस एसओजी व बदमाशों की मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार दो बदमाशों के पैर में लगी गोली 

जगतपुर रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिवस देर रात पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब चलाए जा रहे रूटीन चेकिंग अभियान के तहत चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल  लेकर भागने लगे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो तीनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई वहीं एक बदमाश मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस और एसओजी ने चारो तरफ से घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया।बदमाश उस वक्त पुलिस और एसओजी के हत्थे चढ़े जब जगतपुर थाना इलाके में रूटीन चेकिंग की जा रही रही। उसी दौरान लिंक रोड पर मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने रोकने की कोशिश किया तो वह लोग फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायर किया तो दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। वहीं एक बदमाश मौका देखकर भागने लगा तो उसे पुलिस ने कॉम्बिंग कर गिरफ्तार कर लिया।पुलिस की पूछताक्ष में तीनों बदमाश बिहार में रोहतास जिले के रहने वाले बताये गए। बदमाशों ने हाल ही में हुई कई चोरियों में खुद के शामिल होने की बात स्वीकार की है।फिलहाल पुलिस बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है।