थाना अध्यक्ष रामपुरा ने की पत्रकारों के साथ मासिक बैठक।। 

थाना अध्यक्ष रामपुरा ने की पत्रकारों के साथ मासिक बैठक।। 

रामपुरा जालौन:-ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी एवं जिलाध्यक्ष शालिगराम पांडेय निजी सचिव नसीम सिद्दीकी के प्रयासों से माह के तीसरे शुक्रवार को स्वचालित रूप से रामपुरा थाने पर पत्रकारों और थाना प्रभारी के बीच समंजस बैठक संपन्न हुई सभी पत्रकारों ने थाने में पहुंच कर स्थानीय समस्याओं को अवगत कराया। बताते चलें पुलिस अधीक्षक रवि कुमार द्वारा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की मांग पर फिर से थाने स्तर पर बैठक का आदेश किया था उनके आदेश अनुसार ही माह के हर तीसरे शुक्रवार को थाने स्तर पर बैठक सम्पन्न हुई है  इसी बीच रामपुरा थानाध्यक्ष राजीव कुमार बैस ने बताया कोई भी समस्या हो मुझे अवगत कराएं मैं समस्याओं का समाधान आवश्यक निकालूंगा और समाधान भी करूंगा किसी को यहां से निराश नहीं जाने दूंगा कोई भी फरियादी आए और अपनी शिकायत बेझिझक बताएं इसी बीच ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के ब्लॉक अध्य्क्ष अनुज शर्मा,नगर अध्य्क्ष सौरभ कुमार, विजय कुमार द्विवेदी, सुखलाल,रामबाबू रजक,सुखलाला वर्मा,अमित पुरवार,योगेंद्र तिवारी,प्रदीप कुमार बाथम,अमन अवस्थी,ओमेंद्र राठौर,घनश्याम सेंगर,निखिल तिवारी,जगमोहन,आलोक,नरेंद्र सिंघानिया,प्रशांत भदौरिया,ऋतिक कुमार,अंकित यागिक,जगमोहन सिंह,आशदीप दीक्षित,सर्वेश सिंह, शानू खान ,राजेंद्र सिंह सेंगर,ओमकार,राकेश सिंह सहित करीब एक दर्जन पत्रकार एवं क्षेत्रीय समस्त पत्रकार मौजूद रहे।