मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प में वितरित किए 191 दिव्यांग प्रमाण पत्र

चित्रकूट: बेसिक षिक्षा विभाग जनपद चित्रकूट, समग्र षिक्षा के अन्तर्गत जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत् सभी प्रकार के दिव्यांग छात्र/छात्राओं के दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देषन में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 1 दिवसीय मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प का आयोजन यूईआरसी ट्रैफिक चैराहा, नया बाजार, कर्वी, चित्रकूट मंे सम्पन्न हुआ। जिसमे 212 नामांकन के सापेक्ष 191 छात्र/छात्राओं का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया, एवं 17 को रिफर किया गया अन्य को चिकित्सक दल ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए अयोग्य पाया।
जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी लव प्रकाष यादव ने बताया कि जनपद में जिलाधिकारी के सद्प्रयास से कई वर्ष बाद ऐसे मेडिकल एसेसमेंट कैम्प का आयोजन हुआ, जिसमें पूर्ण चिकित्सक दल उपस्थित रहा। जिसके लिये जिलाधिकारी द्वारा अपर निदेषक, स्वास्थ्य, चित्रकूटधाम मण्डल बांदा से पत्राचार कर जनपद में अनुपलब्ध विषेषज्ञ चिकित्सको की व्यवस्था बांदा से करवायी। जिससे कार्यक्रम के अनुसार जनपद में दिव्यांग छात्र/छात्राओ को दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए 1 दिवसीय मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प का आयोजन यूईआरसी ट्रैफिक चैराहा, नया बाजार कर्वी, चित्रकूट मे किया गया। जिसमें विभिन्न संकुलों एवं ब्लाक के 212 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिनका परीक्षण डा संतोष कुमार आर्थोपेडिक सर्जन, (अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, चित्रकूट) के नेतृत्व में डा विनोद ईएनटीसर्जन, डा रमेष भारती आई सर्जन, डा नरेन्द्र पटेल साइकिट्रिषियन, डा रिजवाना साइकोलाजिस्ट एवं डा षिवषरन सिंह आडियोलाजिस्ट के द्वारा किया गया। जिसमे चिकित्सक दल द्वारा 212 के सापेक्ष 19 वीआई, 68 एमआर, 32 ओएच, 33 सीपी, एवं 39 एचआई बच्चो सहित कुल 191 छात्र/छात्राओ के प्रमाण पत्र बनाये गये जबकि 17 बच्चों को उच्च मेडिकल संस्थान में परीक्षण के लिए रिफर किया गया। मेडिकल कैम्प में जिला समन्वयक, समेकित षिक्षा, संदीप कुमार सिंह, अनिमेष मिश्रा, स्पेषल एजुकेटर, गुडिया त्रिपाठी, सुषील पाण्डेय, कमलेष विष्वकर्मा, अनिरूद्ध सिंह, संजय पाण्डेय, चन्द्रकेष, ध्यान सिंह, रेनू, संजय सिंह, उमेष कुमार, राकेष, एवं हरीष कुमार एवं प्रजायत्न संस्था के सूर्यकान्त, राहुल एवं अमित आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।