उरई एसपी गेट के बाहर पोस्टर लेकर बैठी पीड़िता

 उरई एसपी गेट के बाहर पोस्टर लेकर बैठी पीड़िता

जनपद जालौन से बड़ी खबर

पीड़िता का कहना कई वर्षों से प्रोफेसर दबाव बनाकर कर रहा था शारीरिक शोषण

कई बार पुलिस को दी सूचना नहीं हुई कोई सुनवाई

मजबूर होकर पहुंची पुलिस अधीक्षक से अपनी बात कहने

लेकिन नहीं पहुंच सकी पुलिस अधीक्षक तक 

ऐसे कब तक भेड़ियों का शिकार बनती रहेंगी बेटियां

बेटियों को शिकार बनाने वाले भेड़िए होने चाहिए सलाखों के पीछे

जहां एक ओर सरकार चला रही नारी सुरक्षा अभियान तो वहीं दूसरी ओर ऐसे भेड़ियों का शिकार हो रहीं बेटियां

पैसे के नशे में चूर ऐसे ही प्रोफेसर करते हैं शिक्षकों को बदनाम

ऐसे लोगों पर चलना चाहिए कानूनी हंटर बेटी को मिलना चाहिए न्याय यही है जनता की पुकार तभी उतरेगा पैसे के नशे में चूर लोगों का बुखार

जनपद जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र का मामला