बर्थडे कार्यक्रम में गोली मारकर एक युवक की हत्या करने वाले अभियुक्त को थाना बीसलपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार 

बर्थडे कार्यक्रम में गोली मारकर एक युवक की हत्या करने वाले अभियुक्त को थाना बीसलपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार 

 समय करीब 09.00 बजे रात्रि को गांव कर्रखेडा में महेन्द्रपाल पुत्र सिरदार नि. ग्राम करखेडा के यहां बर्थडे का कार्यक्रम चल रहा था तभी गांव कर्रखेडा के ही अरुण कुमार उर्फ गौरव पुत्र केदार वही पर खाना खा रहा था तथा संजीव कुमार व उसका भाई शिवेन्द्र गौतम भी वही मौजूद थे। पुरानी रंजिश को लेकर अरुण कुमार उर्फ गौरव उपरोक्त ने अपनी गोट से तमन्चा निकाल कर शिवेन्द्र गौतम के सीने में गोली मार दी जिसकी इलाज के दौरान सीएचसी बीसलपुर में मृत्यु हो गयी। सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया एवं अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उसकी त्वरित गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी बीसलपुर व प्रभारी निरीक्षक थाना बीसलपुर को निर्देश दिये गये।
 इसी क्रम में  थाना बीसलपुर पुलिस द्वारा थाना बीसलपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 577/22 धारा 302 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट बनाम अरूण कुमार उर्फ गौरव पुत्र केदार नि0 ग्राम कर्रखेडा थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत को देवहा नदी जंगल ग्राम रम्पुरा से मय आलाकत्ल एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया।
अभियुक्त का नाम पता व आपराधिक इतिहास-
अरूण कुमार उर्फ गौरव पुत्र केदार नि0 ग्राम कर्रखेडा थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत
1.मु0अ0सं0 484/2019 धारा 147/148/149/307/323/504 भादवि थाना बीसलपुर पीलीभीत 
2. मु0अ0सं0 577/22 धारा 302 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना बीसलपुर पीलीभीत
3. मु0अ0सं0 578/22 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना बीसलपुर पीलीभीत
बरामदगी का विवरण
1.आलाकत्ल एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर
 आकाश