व्यापार संघ और लायंस क्लब के सहयोग से नेत्र जाँच शिविर, 26 को चुना आप्रेशन के लिए

व्यापार संघ और लायंस क्लब के सहयोग से नेत्र जाँच शिविर, 26 को चुना आप्रेशन के लिए

संवाददाता वरुण भारद्वाज

छपरौली |लायंस क्लब अग्रवाल मंडी 321 सी 1 एवं संयुक्त व्यापार संघ छपरौली के संयुक्त तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन हाई स्कूल में 1 दिवसीय नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन|126 नेत्र रोगियों की जांचकर दवाएं और लैंस दिए गए वहीं 26 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चुना गया |

इस दौरान शिविर का उद्घाटन समाजसेवी नरेश गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया और कहा कि,नेत्र अनमोल हैं, सभी इनकी देखभाल अच्छे से करें |कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मंडलीय चेयरमैन तथा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि,नेत्र जांच शिविर में डॉ दीपक शर्मा ने 126 रोगियों की जांच की जिनमें से 26 व्यक्तियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित कर वाहन द्वारा लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र फ्रेंड्स कॉलोनी दिल्ली भेजा गया है , जहां सभी सुविधाएं,लेंस ,दवाइयां व भोजन आदि निशुल्क उपलब्ध होंगे |

 शिविर को सफल बनाने में व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रमोद जैन लायंस क्लब के सचिव एमजेएफ लॉयन पंकज गुप्ता एवं सुनील जैन आदि का सहयोग रहा |