साढे नौ करोड़ की 75 परियोजनाओं की दी सौगात

डिप्टी सीएम ने मुच से ही साढे नौ करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व षिलान्यास करते हुए सौगात दी। पीएम व सीएम आवास के पांच-पांच लाभार्थियों को लाभान्वित किया। इसी तरह पांच दियांगों को ट्राईसाइकिल, पांच छात्र-छात्राओं को लैपटाप, आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड भी डिप्टी सीमए ने सौंपे। इसके पहले उन्होंने कार्यक्रम परिसर में आयोजित विभिन्न विभागों की प्रदर्षनी का अवलोकन करते हुए गोद भराई व अन्नप्राषन की रस्म अदा कराई। डीएम अभिषेक आनन्द व एसपी अतुल शर्मा ने डिप्टी सीएम को भगवान की मूर्तियां देकर स्वागत किया। डिप्टी सीएम ने षिवरापुर में बनाए गए अमृत सरोवर का विधि-विधान से पूजन कर शुभारम्भ किया।
इस मौके पर सांसद आरके सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अषोक जाटव, मानिकपुर विधायक अविनाषचन्द्र द्विवेदी, भाजपा जिला प्रभारी देवेष कोरी, पूर्व मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व सांसद रमेषचन्द्र द्विवेदी, पूर्व विधायक आनन्द शुक्ला, जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाष खरे आदि मौजूद रहे।