शैक्षिक समस्याओं को लेकर एबीवीपी ने सौंपा उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन

शैक्षिक समस्याओं को लेकर एबीवीपी ने सौंपा उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन

चित्रकूट: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्रकूट के कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न शैक्षिक समस्याओं के संदर्भ में अवगत कराया तथा अतिशीघ्र निराकरण की मांग की। इस दौरान जिला संयोजक रोहित पाण्डेय ने बताया कि मानिकपुर के राजकीय बालिका इंटर कालेज का भवन जर्जर हालत में है, वहां किसी भी समय अनहोनी की आशंका है। इसलिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के भवन की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए। जिले में राजकीय पुस्तकालय नहीं है, जिस कारण छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकें उपलब्ध नहीं हो पाती हैं। इसलिए अत्याधुनिक राजकीय पुस्तकालय का निर्माण कराया जाना भी अति आवश्यक है तथा पहाड़ी ब्लाक में खेल के छात्रों व अग्निवीर की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए खेल का मैदान नहीं है। इसलिए छात्रों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए खेल का मैदान बनाने के लिए भी अभाविप ने मांग की है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शीघ्र ही सभी मांगों को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री प्रखर मिश्रा, विभाग संयोजक पुष्पेंद्र गर्ग, तहसील विस्तारक जान्हवी अवस्थी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य तेज प्रकाश चतुर्वेदी, नगर मंत्री नितेश त्रिपाठी, धीरज पांडेय आदि उपस्थित रहे।