आनलाइन खरीददारी से चौपट हो रहा खुदरा व्यापार

चित्रकूट: राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिला मंत्री हरिशंकर गुप्ता ने प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री और वित्त मंत्रालय से व्यापारियों एवं खुदरा व्यापार को बचाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि ई कामर्स कंपनियां अमेजॉन फ्लिपकार्ट एवं अन्य विदेशी कंपनियों के नवरात्रि दीपावली के त्योहारों पर भारी छूट देकर लुभावने तरीके से छोटे व मध्यम वर्ग के खुदरा व्यापारियों का व्यापार ध्वस्त हो रहा है। पहले ही व्यापारी महामारी कोविड -19 से काफी हद तक टूट चुका है और ऑनलाइन कंपनियां भी खुदरा व्यापार को ध्वस्त करने में पूरी ताकत लगा रही है।
जिला मंत्री ने इन कंपनियों पर भारी छूट पर रोक लगाने की अपील की है, जिससे छोटे एवं मध्यम वर्ग के खुदरा व्यापारियों का व्यापार चल सके। लोग घरों से निकलकर शहर की दुकान से खरीदारी करें। छोटे एवं मध्यम वर्ग के परिवार का भरण पोषण हो सके। जिला मंत्री ने सभी देशवासियों से एक गुजारिश की है कि अपने देश का धन अपने देश में ही रहे। कुछ पैसे अपने पड़ोस के व्यापारियों के पास रहे और उसके परिवार का भरण पोषण हो सके। घर से निकले, शहरों एवं पड़ोस की दुकानों से खरीदारी करें।