मानसिक रूप से बीमार महिला की कुएं में गिरने से हुई मौत

मानसिक रूप से बीमार महिला की कुएं में गिरने से हुई मौत

सलोन रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत मानसिक रूप से बीमार महिला की कुएं में गिरने से मौत हो गई।घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।जानकारी के अनुसार सलोन कोतवाली क्षेत्र के खमरिया पूरे कुशल निवासी सुमन पत्नी रामदेव उम्र लगभग 53 वर्ष मानसिक रूप से बीमार थी।कुएं में पानी भरने के दौरान अचानक पैर फिसल गया और कुएं में गिर गई।जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।घटना सूचना तत्काल पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया।लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और महिला की मौत हो गई।परिजनों के मुताबिक महिला की एक साल से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।जिसकी दवा लगातार चल रही थी। दोपहर में कुएं में पानी भरने गई और पैर फिसलने से कुएं में गिर गई।जब तक हम लोगों को जानकारी होती तब तक डूब कर मौत हो गई थी।वहीं सलोन पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।