किसान सेवा सहकारी समिति में 45 लाख के घोटाले की जांच के दौरान दो की मौत, प्रबंध निदेशक निलंबित
भटक रहे हैं किसान धनराशि निकालने को, नहींं मिल रहा संतोषजनक जवाब
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। किसान सेवा सहकारी समिति दोघट के मिनी बैंक में 45 लाख रुपए घोटाले की जांच से संबंधित दो की मौत प्रबंध निदेशक निलंबित , जिसके चलते खाताधारकों को जमा कराई गई धनराशि की निकासी अटकी । खाता धारक भटक रहे हैं कि,उनकी मेहनत की कमाई रकम उन्हें कब मिलेगी। फिलहाल इसका संतोषजनक उत्तर नहींं मिल पा रहा है |
बता दें कि, घोटाले की सूचना और जांच कार्रवाई शुरू होने पर,कई उपभोक्ताओं को भुगतान भी सहकारी समिति ने किया ,लेकिन इस समय आगामी भुगतान रोक दिया गया है। वहीं इस घोटाले की जांच के दौरान सहकारी विभाग के दो एडीसीओ रैंक के अधिकारी व बैंक के डिप्टी जीएम की मौत हो चुकी है | फिलहाल स्थिति में दोबारा से जिला सहकारी बैंक मेरठ के डिप्टी महाप्रबंधक को जांच सौंपी गई है तथा कहा जा रहा है कि, जब तक जांच कार्य होगा तब तक भुगतान नहीं होगा।
वहीं जिला सहकारी बैंक शाखा दोघट के प्रबंधक अजीत यादव ने बताया कि, इस घोटाले में कई मोड़ हैं। कुछ लोगों के खातों की बारीकी से जांच की जा रही है, उसके बाद ही उन्हें भुगतान हो पाएगा। जिस कर्मचारी पर घोटाला करने का आरोपहै ,उसकी मृत्यु हो चुकी है और समिति के प्रबंध निदेशक सस्पेंड चल रहे हैं तथा एक अन्य कर्मचारी की भी हार्ट अटैक से मृत्यु हो चुकी है।