छात्र संघ चुनाव पर रोक हटवाने के लिए रालोद छात्र सभा आंदोलन के लिए तैयार, करेंगे सरकार को मजबूर : अमन पांडेय

छात्र संघ चुनाव पर रोक हटवाने के लिए रालोद छात्र सभा आंदोलन के लिए तैयार, करेंगे सरकार को मजबूर : अमन पांडेय

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बड़ौत | राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा पूरे प्रदेश में महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में छात्र संघ के चुनाव के लिए चलाएगी आंदोलन | सरकार द्वारा छात्र संघ चुनाव पर लगाई गई रोक को हटाने के लिए कालेज से लेकर सडकों तक तथा विधानसभा से लेकर अन्य लोकतांत्रिक मंचों पर जोरदार मांग उठाई जाएगी और सरकार को बाध्य किया जाएगा कि, छात्रों लोकतंत्र की मजबूती की पहली सीढ़ी छात्र संघ चुनाव पर चढने दे, रोक को हटाए | उक्त बात रालोद छात्र सभा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अमन पांडेय ने अपने स्वागत के दौरान गत रात्रि नगर के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे रोड पर राष्ट्रीय लोक दल के छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष का राष्ट्रीय लोक दल छात्र सभा इकाई के स्वागत के दौरान कही |

इस दौरान पहली बार नगर आगमन पर फूल माला पहनाकर नगर की छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने छात्र नेता अभिलाष तोमर के नेतृत्व में स्वागत  किया था | राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष देर रात दिल्ली जा रहे थे , पता लगने पर उनका छात्र सभा इकाई ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा उनके सामने अपना पक्ष रखा था |

छात्रों के बीच बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमन पांडेय ने कहा कि, छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग प्रदेश सरकार से की गई है |कहा कि, सरकार नहीं चाहती कि,कालेज और यूनिवर्सिटी में छात्रों की समस्याओं का समाधान हो , स्वस्थ लोकतंत्र के लिए विश्वविद्यालयों से मंजे हुए नए नेता निकल कर आएं, इसीलिए प्रदेश में छात्र संघ चुनाव पर रोक लगी हुई है | मगर ,हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे 
राष्ट्रीय लोक दल के नेता सड़कों पर उतर कर छात्र संघ चुनाव कराने की मांग करेंगे |

 इस मौके पर छात्र नेता अभिलाष तोमर विवेक चौधरी प्रदीप चौधरी बृजेश चौधरी रामवीर सिंह उपेंद्र सिंह के अलावा काफी संख्या में छात्र नेता छात्र संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे |