धनौरा में आर्य समाज का त्रिदिवसीय कार्यक्रम स्थगित

धनौरा में आर्य समाज का त्रिदिवसीय कार्यक्रम स्थगित

दोघट। आर्य समाज धनौरा का तीन दिवसीय कार्यक्रम स्थगित | 9 से 11 अक्टूबर तक कार्यक्रम की तैयारी थी , किंतु गांव के एक युवक गगन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के कारण शोक में शामिल होने के कारण स्थगित कर दिया गया है। आगामी समय पर कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।समाज के मंत्री नरेंद्र आर्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ,गांव में जवान युवक की मौत के कारण कार्यक्रम को स्थगित किया गया है।