प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाहा, विभाग और चिकित्सक को नहींं है मरीजों की परवाह

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाहा, विभाग और चिकित्सक को नहींं है मरीजों की परवाह

संवाददाता राहुल राणा

दोघट। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाहा , जहां विभाग अथवा डाक्टर को नहीँ है मरीजों की परवाह |डेंगू, बुखार की भयावहता के बावजूद दो दिन से चिकित्सक अनुपस्थित | फार्मेसिस्ट कर रहे हैं मरीजों का इलाज । 

बता दें कि,इस समय क्षेत्र में बुखार का प्रकोप चल रहा है। बुखार से पीड़ित मरीज काफी संख्या में यहां पहुंचे हैं।डाक्टर के न आने से परेशान मरीज जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनोली के प्रभारी चिकित्सक अमित कुमार को फोन करते हैं, फोन रिसीव नहींं हो पाता। 

दूसरी ओर केंद्र के एक कर्मचारी ने बताया कि ,दाहा पीएचसी के डॉक्टर छुट्टी पर हैं। उनके छुट्टी पर रहने से बिनोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से यहां पर दूसरे चिकित्सक की व्यवस्था हो जानी चाहिए थी।