अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा

अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा
अजय कुमार मिश्र
आजमगढ़: मिलादुन्नबी के अवसर पर शहर में निकाले गए जुलूस के दौरान कतिपय युवकों द्वारा की गई आपत्तिजनक नारेबाजी के मामले में युवकों को चिह्नित करने की कवायद पुलिस ने शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया है।
             मिलादुन्नबी पर रविवार को निसवां स्कूल से जुलूस निकला था। जिसमें शहर के अंजुमन नात एक कलाम पेश करते हुए चल रहे थे। जुलूस निर्धारित रास्तों से होता हुआ पुरानी कोतवाली क्षेत्र में पहुंचा तो कुछ अराजकतत्वों ने जुलूस में आपत्तिजनक नारेबाजी शुरू कर दी। इसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
             वायरल वीडियो को देखकर हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जानकारी होते ही पुलिस महकमा भी हरकत में आ गया। एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर रविवार की रात ही शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया। शहर कोतवाल शशि चंद्र चौधरी ने बताया कि वायरल वीडियो व क्षेत्र में लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर अराजक तत्वों की पहचान करने में पुलिस जुटी है। काफी संख्या में लोगों को चिह्नित किया गया है। गिरफ्तारी की कवायद में पुलिस जुटी है।