हाईवे के गॉव के खतौनी से राजस्व कर्मी मौके से मिलान करें - जिलाधिकारी

तालाबों पर अवैध कब्जों को लेकर प्रशासन गम्भीर, जल्द चलेगा जे0सी0बी0 भूॅ-मॉफियाओं, कूट रचना, फर्जी प्लाटिंग पर जल्द होगी कार्यवाही

हाईवे के गॉव के खतौनी से राजस्व कर्मी मौके से मिलान करें - जिलाधिकारी

भदोही 12 अक्टूबर 2022ः- जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में एन्टी भूॅ-माफिया व राजस्व से सम्बन्धित समीक्षा बैठक कलेक्टेªट में सम्पन्न हुई।
बैठक में बिगत बैठक के प्रकरणों के ग्राम गोधना, सारीपुर उर्फ उमरपुर, जगनारायण/सरकार ग्राम सारीपुर, उमरपुर प्रकरण, हिम्मतपुर, बकुचिया, तहसील भदोही प्रकरण, ग्राम हरियाव तहसील भदोही, नेशनल इण्टर कालेज के सामने तालाब की भूमि निर्माण प्रकरण, ग्राम हरियाव में शेरूखॉन, समीम जहॉ बनाम उत्तर प्रदेश सरकार प्रकरण में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया कि अभिलम्ब सभी प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए निस्तारण किया जाए।
       जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सभी एस0डी0एम0 एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि हाईवे/मुख्यमार्गो/सम्पर्क मार्गो से जुडे़ गॉव के खतौनी से मौके से मिलान कर लें।  जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि कब्जा/अतिक्रमण हुए जमीनों के समय जो भी कर्मचारी/लेखपाल कानूनगो तत्कालिन थे। उनको भी दोषी मानते हुए उनपर कार्यवाही की जाएगी। यह माना जाएगा कि उन्होंने अपने कार्यो में ईमानदारी नही बरती। जिलाधिकारी ने बड़े जमीनों पर कब्जा कुट रचना द्वारा कब्जा फर्जी प्लाटिंग के सभी प्रकरणों पर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
         इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शैलेंद्र कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।