चोरों ने जंगल में चार ट्रांसफार्मरों को बनाया निशाना, बेखौफ निकाले कीमती सामान

चोरों ने जंगल में चार ट्रांसफार्मरों को बनाया निशाना, बेखौफ निकाले कीमती सामान

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी | क्षेत्र के दत्तनगर गाँव के जंगल से बीती रात चार ट्रांसफार्मरों से अज्ञात चोरों ने हजारों का सामान चोरी कर लिया ,जिसके कारण जंगल मे बिजली आपूर्ति भी बंद हो गई है। जेई ने घटना की तहरीर थाने पर दी है।

बालैनी थाना क्षेत्र के दत्तनगर गाँव के जंगल मे अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात ट्रांसफार्मरो को निशाना बनाते हुए जंगल में लगे चार ट्रांसफार्मरो से हजारों रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया, जिसके बाद से जंगल मे बिजली आपूर्ति बंद हो गई |

गुरुवार की सुबह किसानों ने घटना की सूचना सिंघावली अहीर बिजलीघर पर सूचना दिए जाने पर जेई संजय कुमार मौके पर पहुँचे और मामले की जाँच पड़ताल की। जेई ने घटना की तहरीर थाने पर दी है ,पुलिस चोरों की तलाश में लगी हुई है |