अग्रहरि समाज की बैठक हुई संपन्न।

अग्रहरि समाज की बैठक हुई संपन्न।

ब्यूरो रिपोर्ट-शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट -कर्वी मुख्यालय के शंकर बजार स्थित अग्रहरि समाज धर्मशाला में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर अग्रहरि समाज के जिलाध्यक्ष लवकुश अग्रहरि के तत्वावधान में एक विशाल बैठक की गई बैठक का संचालन रामनरेश अग्रहरि ने किया एवं सत्यनारायण अग्रहरि ने अग्रसेन महराज की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई 
जिलाध्यक्ष लवकुश अग्रहरि ने कहा कि अग्रहरि समाज के बाहुबल वार्डों से एक व्यक्ति ही चुनाव लड़ेगा और अध्यक्ष पद पर भी एक व्यक्ति ही चुनाव लड़कर जीत सुनिश्चित करेंगे। सदियों से अग्रहरि समाज सभी जातियों एवं पार्टियों अग्रहरि समाज हमेशा वोट और सपोर्ट करता रहा, अब आप सभी एकजुट हों जाइए और अब हम लोगों की बारी आई है एक रणनीति बनाकर आप सभी वर्गों के लोगों से हाथ जोड़ते हुए मिलिए ताकि आगामी नगर निकाय चुनाव में हमारे समाज के लोग ज्यादा से ज्यादा विजयी श्री मिल सकें।अग्रहरि समाज का ज्यादा से ज्यादा युवा पार्षद जीतकर अपने समाज का नगर पालिका अध्यक्ष बनाने में योगदान करें आने वाले भविष्य में।
बैठक के दौरान सैलेंद्र अग्रहरि, अरूण कुमार अग्रहरि,प्रमोद अग्रहरि , सोमनाथ अग्रहरि, जगदीश प्रसाद (कोषाध्यक्ष) बद्री प्रसाद (महामंत्री), शंभू शरण , पिंटू अग्रहरि (जय मां शारदा स्वीट्स) राजू अग्रहरि, पिंटू बासुदेव अग्रहरि, संतोष कुमार अग्रहरि राधेश्याम अग्रहरि, रामूअग्रहरि, बिंदु अग्रहरी,चुन्ना अग्रहरि, अनुज पवन अग्रहरि,तनू अग्रहरि, भूरा अग्रहरि सहित अन्य सैकड़ों अग्रहरि समाज के लोग उपस्थित रहे और अपने अपने विचार व्यक्त किए हैं जो समाज हित रहकर सभी काम करें ।