छापेमारी व अभद्रता का आरोप लगा ग्रामीणों का बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन
विद्युत विभाग ने माफी न मांगी तो होगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन विद्युत कर्मचारियों ने भी ग्रामीणों के खिलाफ दी मारपीट की तहरीर
जनकारी के अनुसार मंगलवार को भारतीय किसान एवं मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने खेडी खुशनाम विद्युत उपकेन्द्र पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। संगठन के पदाधिकारियों का आरोप है कि सुबह करीब चार बजे विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने छापेमारी के बहाने गांव में एक महिला की छत पर चढकर वहां नहा रही एक महिला को बदनियती से देखा। जब महिला ने शोर मचाया तो उक्त कर्मचारी छत से कूदकर भागने लगे। गांव में शोर होने पर ग्रामीणों ने कर्मचारियों को संदिग्ध मानकर उनकी पिटाई कर दी। जब उक्त लोगों ने खुद को विद्युत कर्मचारी बताया तो ग्रामीणों ने उन्हें छोड दिया। इसके बाद पीडित महिला कर्मचारियोें के खिलाफ प्रार्थना पत्र लेकर थाने पहुंची तथा कार्रवाई की मांग की। वहीं संगठन ने विद्युत विभाग की छापेमारी की कार्यशैली पर आक्रोश जताते हुए मांग की कि क्षेत्र में लगातार हो रही घटना को देखते हुए रात्रि के समय चेकिंग अभियान को रोका जाए, यदि कोई ग्रामीण बिजली चोरी करता है तो उसकी वीडियो बनाकर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विद्युत विभाग ने माफी नहीं मांगी तो उनका धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन भी हो सकता है। दूसरी ओर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने भी थाने पहुंचकर ग्रामीणों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। धरना प्रदर्शन करने वालों में सतपाल, रामसिंह, अजय, सोमपाल, पीतम, नेपाल सिंह, यशपाल, रामबीर, वीर सिंह सहित सैंकडों ग्रामीण भी मौजूद रहे।