दीपावली पर विदेशी कंपनियों के बजाय लोकल मार्किट से खरीददारी करें लोग पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने किया आहवान

दीपावली पर विदेशी कंपनियों के बजाय लोकल मार्किट से खरीददारी करें लोग पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने किया आहवान

लोकल मार्किट से खरीददारी से बाजारों में भी आएगी रौनकः घनश्यामदास गर्ग
शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारियों व आम लोगों से आहवान किया है कि वे ऑनलाइन की बजाय स्थानीय बाजारों से ही दीपावली की खरीददारी करें ताकि व्यापारियों के परिवार में भी पूरे उत्साह एवं खुशी से दीपावली का त्यौहार मना सके। संगठन ने चीनी सामान से भी परहेज की अपील की है।
जनकारी के अनुसार मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक सुभाष चौंक कार्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इस बार की दीपावली भारतीय दीपावली होगी, उन्होंने व्यापारियों व आम लोगों से अपील की कि वे स्थानीय मार्किट से ही दीपावली की खरीददारी करें क्योंकि दीपावली का त्यौहार भारतीयों का है, ऑनलाइन कंपनी अमेजन अथवा फ्लिटकार्ट का नहीं, इन विदेशी कंपनियों से सामान खरीदने से दीपावली हमारी नहीं मनेगी बल्कि इन कंपनियों की मनेगी इसलिए इस बार दीपावली पर भारत निर्मित सामान की ही खरीददारी करें विदेशी कंपनियों का पूरी तरह बहिष्कार करें ताकि हमारे व्यापारी भी अपने परिवार के साथ खुशियां एवं उत्साह से दीपावली का त्यौहार मना सके।  स्थानीय खरीददारी से बाजारों में रौनक आएगी, उन्होंने कहा कि दो साल कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन से व्यापार पनप नहीं पाए हैं लेकिन इस बार कोरोना खत्म होने पर व्यापारियों एवं खरीददारों दोनों में उत्साह नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि लोग इस बार भारत निर्मित सामानों की खरीददारी करें और विदेशी कंपनियों का बहिष्कार तो इस बार दीपावली पर लगभग ढाई लाख करोड का व्यापार होने की उम्मीद है जिसमें यूपी में 25 हजार करोड का व्यापार की संभावना है। इस मौके पर व्यापारियों ने भी लोकल मार्किट से ही खरीददारी करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सुभाष चंद धीमान, नरेन्द अग्रवाल, रवि संगल, महेश धीमान, अनुज गोयल, राजेश सिंघल, शिवांक गर्ग, वैभव गोयल, रिषभ जैन, पवन गोयल, आशू पुरी आदि भी मौजूद रहे।