कांधला। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मलकपुर रोड से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए स्मैक तस्कर के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक और एक चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस ने स्मैक तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
सोमवार की शाम को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि कस्बे के मलकपुर रोड पर एक बाइक सवार स्मैक तस्कर किसी को स्मैक तस्करी करने की फिराक में खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक पर खड़े स्मैक तस्कर को दबोच लिया। पुलिस ने स्मैक तस्कर के कब्जे से 47 ग्राम स्मैक और एक चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में स्मैक तस्कर ने अपना नाम नदीम पुत्र हाशिम निवासी सलेमपुर रोड कांधला बताया है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने बताया कि स्मैक तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।