गृह कलह से परेशान युवक ने फांसी लगाई, मौत से मचा कोहराम

गृह कलह से परेशान युवक ने फांसी लगाई, मौत से मचा कोहराम

संवाददाता अजय कुमार


बालैनी |क्षेत्र के मविकला गाँव में ग्रह कलह के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

क्षेत्र के मविकला गाँव में मंगलवार की सुबह 25 वर्षीय राहुल पुत्र नरेश का शव अपने कमरे में फांसी पर लटका मिला। बताया जा रहा है कि, युवक का पिछले कई दिनों से घर में विवाद चल रहा था, जिसके चलते वह काफी परेशान था। युवक का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया |

सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह का कहना है कि, प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है मामले की जांच की जा रही है |