नहींं आये राकेश टिकैत ,निराश हुए जनपद बागपत के किसान!
भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत की एडीएम और एएसपी से वार्ता में मिले आश्वासन पर धरना समाप्त
बागपत | यहां कलैक्ट्रेट परिसर में पिछले 28 दिन से किसान अपनी विभिन्न मांगो को लेकर धरने पर बैठे हैं, पिछले कई दिनों से आज के धरने को आयोजको द्वारा किसान महापंचायत का नाम दिया गया था | उत्साहित किसानों ने सुबह से ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर महापंचायत में आना शुरू कर दिया था | इस दौरान मनोरंजन के लिए रागिनी का भी इंतजाम किया गया था तथा बीच बीच में राकेश टिकैत के आने की बात भी कही जाती रही| हालांकि भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत ने जरूर शिरकत की, किंतु किसानो में उनकी छवि नरमपंथी की बनी हुई है |
धरना रत किसानों की सबसे प्रमुख मांग , बकाया गन्ना भुगतान तथा आवारा पशुओं की समस्या है | पराली का धुंआ' ,ट्रैक्टर ट्राली पर सवारी बैठाने पर रोक , नलकूपों पर मीटर न लगें जैसी विभिन्न मांगे भी धरना स्थल पर जोरशोर से उठाई गई |
देर शाम किसानो को बडी निराशा उस समय हाथ लगी ,जब राकेश टिकैत का आना निरस्त हो ग़या तथा राकेश की जगह नरेश टिकैत ने महापंचायत में शिरकत की | किसानो की समस्या को लेकर नरेश टिकैत ने एडीएम तथा अपर पुलिस अधिक्षक के साथ किसानो की समस्याओ को लेकर वार्ता की | प्रशासन द्वारा किसानो की समस्याओ को लेकर सहानुभुतिपुर्वक विचार करने का आश्वासन दिया , जिसके बाद किसानों का धरना समाप्त हो गया |