सिलाई की दुकान में लगी आग ,लाखों का सामान व कपड़े जलकर राख

सिलाई की दुकान में लगी आग ,लाखों का सामान व कपड़े जलकर राख

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर | रटौल में सोमवार रात एक सिलाई की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया | मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया | ग्रामीणों ने पीड़ित को मुआवजे की मांग की है |

विनयपुर निवासी राम कुमार पुत्र हरिकिशन की रटौल बस स्टैंड पर सिलाई की दुकान है ,जिसमें चार सिलाई व एक इंटरलॉकिंग मशीन व 70 जोड़ी कपड़े , सोमवार रात किसी अज्ञात कारणव आग लग गई थी, राहगीरों ने आग लगी देखी, तो पीड़ित को मोबाइल पर सूचना दी | इसबीच स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया | फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पीड़ित का लाखों का सामान जलकर राख हो गया था |पीड़ित ने बताया कि ,लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है वहीं ग्रामीणों ने पीड़ित को मुआवजे की मांग की है |