बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान का तत्काल सर्वे व मुआवजे की मांग को लेकर रालोद का प्रदर्शन 25 को जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को देंगे ज्ञापन 

बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान का तत्काल सर्वे व मुआवजे की मांग को लेकर रालोद का प्रदर्शन 25 को  जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को देंगे ज्ञापन 

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | बारिश और ओलावृष्टि के चलते पककर तैयार हुई गेहूं, सरसों व सागसब्जी सहित आम के बौर झडने से हुए नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर रालोद ने जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन का लिया निर्णय | 25 मार्च को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर दिया जाएगा ज्ञापन |

रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने बताया कि, जनपद में असमय हुई बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की फसलें बरबाद कर दी हैं | अधिकारी बिना सर्वे के ही 5 प्रतिशत नुकसान बता रहे हैं, जबकि गेहूं और सरसों की तैयार फसलों को भारी नुकसान हुआ है | ऐसे में गेहूं की पैदावार 10 प्रतिशत भी बची हो तो गनीमत है | सरसों की फलियां और दाने झड गये हैं | आम के बौर और सब्जियों की बेल ओलावृष्टि में बेलों के टूटने व जलभराव से गल चुकी हैं | रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चौ जयंत सिंह के आह्वान पर 25 मार्च में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देकर मुआवजा दिलाने की मांग की जाएगी |


रालोद के विधायक पूर्व विधायकों, सहकारी समिति के सभापति, उपसभापति तथा वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने कहा कि , राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ जयंत सिंह के निर्देश पर 25 मार्च को  जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर बारिश व ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई हेतु तत्काल सर्वे व मुआवजे की मांग की जाएगी |