पुरा महादेव मंदिर परिसर में पुलिस चौकी का हुआ शुभारंभ

पुरा महादेव मंदिर परिसर में पुलिस चौकी का हुआ शुभारंभ

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी | क्षेत्र के पुरा महादेव गाँव में ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व ग्रामीण क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश के लिए एसपी ने पुलिस चौकी का शुभारंभ किया। गाँव मे प्रसिद्ध मंदिर होने के चलते पिछले काफी वर्षों से चौकी बनाने की ग्रामीण और मंदिर कमेटी वाले लगातार पुलिस चौकी की मांग कर रहे थे।

पुरा महादेव गाँव में ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर है ,जिसके दर्शन करने के लिये दूरदराज से रोजाना हजारों श्रदांजलु मंदिर आते है और मंदिर पर प्रत्येक वर्ष श्रावणी और फाल्गुनी मेला भी लगता है, जिसमें लाखों कावंड़िये और शिवभक्त आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी सुविधाओं के लिये पिछले काफी वर्षों से मंदिर कमेटी के पदाधिकारी और ग्रामीण लगातार गाँव मे पुलिस चौकी बनाने की मांग कर रहे थे। मंगलवार दोपहर एसपी नीरज कुमार जादौन ने मंदिर के पिछले हिस्से में पुरा महादेव मंदिर पुलिस चौकी का फीता काटकर शुभारंभ किया।

 इस अवसर पर एसपी ने कहा कि, जल्द ही चौकी में पुलिस की तैनाती कर दी जाएगी और चौकी का लाभ क्षेत्रवासियों और मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा। इस अवसर पर एएसपी मनीष कुमार मिश्रा, मुख्य पुजारी पं जयभगवान शर्मा, संजीव शर्मा, ब्रह्मपाल प्रधान, सचिन पंडित आदि मौजूद रहे