तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन - यूनिक इंटर कॉलेज में हुआ स्काउट गाइड शिविर का आयोजन

तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन - यूनिक इंटर कॉलेज में हुआ स्काउट गाइड शिविर का आयोजन
शामली। कांधला कस्बे के गंगेरु मार्ग स्थित यूनिक इंटर कॉलेज के तत्वाधान में स्काउट गाइड का तीन दिवसीय शिविर बुधवार को संपन्न हुआ। शिविर के अंतिम दिन अतिथियों ने शिविर का निरीक्षण किया और गाइड से शिविर के दौरान मिले प्रशिक्षण की जानकारी ली।शिविर समापन पर शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टोली को पुरस्कृत किया।
कस्बे के गंगा कुमार की स्थिति में इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड समापन समारोह में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह पूर्व प्रधानाचार्य (यूनिक इंटर कॉलेज कांधला) ने कहा कि स्काउट हमें दूसरों के लिए जीने की कला सिखाता है। देश के लिए सुयोग्य नागरिक बनाता है। हम आपातकाल में कैसे रहे सीमित संसाधनों में कैसे अपने लिए भोजन पानी की व्यवस्था करें आदि की सीख मिलती है। स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शामली डीओसी सुरेश कुमार व सहायक एलटी कपिल कुमार की देखरेख में हुआ। इस दौरान झंडा बांधना, ताली बजाना, गांठ बांधना सिखाया गया प्रधानाचार्य गोपाल कुमार ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में फहमीद मंसूरी, प्रबंधक एडवोकेट राशिद मंसूरी, गुलिस्ता, शाहिद, रवि कुमार, तफज्जुल मिर्जा आदि शिक्षक गण मौजूद रहे।